प्रयागराज

प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई: मणिपुर से स्मैक तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 1.40 करोड़ की खेप बरामद

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की प्रयागराज यूनिट ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मणिपुर से स्मैक लेकर प्रयागराज पहुंचा एक सक्रिय तस्कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की स्मैक बरामद की गई है।

less than 1 minute read

Prayagraj: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) प्रयागराज यूनिट ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मणिपुर से स्मैक की तस्करी कर प्रयागराज पहुंचा एक सक्रिय तस्कर टीम के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के कब्जे से 700 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी पुत्र रजवानुर्रहमान निवासी थाना कोठी, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। ANTF की टीम ने उसे 9 जून की रात लगभग 10:40 बजे करेली क्षेत्र में भगवतपुर हॉस्पिटल के पास से धर दबोचा। आरोपी प्रयागराज में स्मैक की एक बड़ी खेप की आपूर्ति करने आया था।

पूछताछ में सिराज रब्बानी ने खुलासा किया कि वह मणिपुर से स्मैक लाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इसकी सप्लाई करता था। प्रयागराज भी उसकी नियमित तस्करी के रूट में शामिल था।

टीम ने मौके से 700 ग्राम स्मैक के अलावा एक मोबाइल फोन और 800 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। इस मामले में डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ थाना एयरपोर्ट, कमिश्नरेट प्रयागराज में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह कार्रवाई एएनटीएफ प्रयागराज यूनिट प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रधान के नेतृत्व में की गई। ऑपरेशन में टीम के सदस्य धीरेन्द्र राय, राजेश कुमार यादव, सत्येश राय, आरक्षी आशीष यादव, वीरज पाण्डेय और हेड कांस्टेबल राजेश यादव शामिल थे। स्थानीय एयरपोर्ट थाना पुलिस ने भी अभियान में सहयोग दिया।

प्रशासन ने इस सफलता को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त कदम बताते हुए चेतावनी दी है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर