
प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: दो पन्ने की सुसाइड नोट ने बताया कौन है हत्यारोपी, जाने घटना का सच
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले में नवाबगंज में हुए 5 लोगों की मौत मामले में पुलिस को डेडबॉडी के पास दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच टीम ने फोरेंसिक टीम को भेज दिया है। जैसे ही सुसाइड नोट मिला वैसे ही जांच का एंगल बदल गई। सुसाइड नोट में मृतक राहुल ने घटना के लिए ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है।
मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद
जांच कर रही पुलिस टीम को फाँसी के फंदे पर लटके राहुल तिवारी के पास से दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में यह जिक्र किया गया है कि ससुराल वालों के उत्पीड़न के चलते आत्महत्या की बात कही गई है। ससुराल पक्ष के लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया गया है। अब सुसाइड नोट मिलने के बाद से ही पहले ही एंगल में पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही थी।
लगा उत्पीड़न का आरोप
मृतक राहुल ने सुसाइड नोट से बहुत कुछ खुलासा कर दिया है। दो पन्ने में लिखे गए बातों से जांच टीम ने बहुत कुछ अलग कर दिया है। सुसाइट नोट में जमीनी विवाद की वजह से ससुराल पक्ष द्वारा लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। ऐसे में मृतक के परिजनों ने की तरफ से ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर भी दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश में जुटी है। सुसाइड नोट पर लिखे गए व्यक्तियों की तलाश में टीम लगा दी गई हैं।
हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार बरामद
जांच टीम ने घटनास्थल पर ही हत्या में प्रयुक्त फावड़े को भी घर के पास से बरामद कर लिया है। मौके पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौजूद है।
दो साल पहले भी एक ही परिवार के चार लोगों की गई थी हत्या
गंगा पार इलाके में सामूहिक हत्याकांड का सिलसिला जारी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो साल पहले भी एक ही परिवार में चार सदस्यों की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी। ऐसे में एक बार फिर से उसी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या को लेकर इलाके में जबरदस्त आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
Published on:
16 Apr 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
