6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री ने कहा जलेबी खिलाओ, खुशी के मारे फूले नहीं समा रहा था दुकानदार

- दुकानदार ने मंत्री को बताया कि, वह कैसे बनाता है गुड़ही जलेबी

less than 1 minute read
Google source verification
मंत्री ने कहा जलेबी खिलाओ, खुशी के मारे फूले नहीं समा रहा था दुकानदार

मंत्री ने कहा जलेबी खिलाओ, खुशी के मारे फूले नहीं समा रहा था दुकानदार

प्रयागराज. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह घोसी जलालपुर से बैठक कर वापस लौट रहे थे। अचानक पीपलगांव बाजार में नगीना जलेबी वाले की दुकान के सामने सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपना वाहन रुकवाया। और दुकानदार से कहाकि जलेबी खिलाओ। तुम्हारी दुकान का बड़ा नाम सुना है। दुकानदार की खुशी का ठिकाना नहीं था। उसे सपना जैसा लग रहा था कि मंत्रीजी उसकी दुकान में आकर जलेबी खा रहे हैं। दुकानदार ने यह भी बताया कि वह गुड़ही जलेबी कैसे बनाता है।

भाजपा के पास है विकास का बहीखाता : सिद्धार्थ नाथ

इससे पहले प्रयागराज के पश्चिम विधानसभा में किए गए कार्यों को गिनाते हुए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहाकि, पहले इस विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के अपराध का खाता था, पर अब यहां भाजपा के विकास का बहीखाता है। यहां विकास कार्य अब भी जारी हैं और आगे भी बहुत से बड़े विकास कार्य यहां होंगे।

अम्बेडकर के नाम पर बनाया था पार्क पर सपा ने जनेश्वर कर दिया, ये कैसा सम्मान : मायावती

कानून राज होने से प्रयागराज में आ रहे हैं कई उद्योग :- भाजपा जमुनापट्टी मंडल एवं खुल्दाबाद मंडल कार्य समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहाकि, कानून राज कायम होने से कई उद्योग प्रयागराज में आ रहे हैं। इसमें से अधिकांश शहर पश्चिम में ही आ रहे हैं। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं से हर परिवार को लाभांवित कराया है।