
Prayagraj News: कल दिनांक 10 मई को महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज बैरहना प्रयागराज में विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजना सिंह सेंगर एवं समाज सेविका पूर्वीका अग्रवाल के संरक्षण में मातृ दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर जेके पेपर और डैकरूम ने एक विशेष अभियान "मेरे सुपर मॉम टू माई सुपर मॉम "के सातवें संस्करण में छात्राओं द्वारा अपने सुपर मॉम को अपने दिल और भावनाओं के साथ पत्र लिखवा कर लेखन क्षमता को बढ़ावा दिया । जेके पेपर पर मुद्रित विचारशील रूप से क्यूरेटेड स्टेशनरी सामग्री ने छात्राओं को अपनी कल्पना को उजागर करने और अपनी भावनाओं को शब्दों में डालने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे मातृ दिवस पर उनकी मां हर्षातिरेक हो जाए और अपने प्रिय जनों के साथ सार्थक तरीके से जुड़ने के महत्व को मजबूत किया। इस अभियान में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं के माध्यम से छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बता दें कि जे के पेपर एक अग्रणी पेपर निर्माता है जो टिकाऊ और उच्च गुणवत्ता वाले पेपर उत्पादों के लिए प्रतिबद्ध है।
Published on:
11 May 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
