31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj News:घरेलू कलह के चलते युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

शहर के यमुनापार इलाके के मेजा में शनिवार को पत्नी से विवाद के बाद पति ने जहर खा लिया। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात ही पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आज यानी सोमवार को युवक के शव का अंतिम संस्कार होगा, व्यक्ति के 3 बच्चे भी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
postion_image.jpg

मामला मांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरथीपुर के ग्राम पंचायत गिरधरपुर का है। यहां रहने वाले विमलेश कुमार (28) का बीती शनिवार रात पत्नी से घरेलू कलह को लेकर विवाद हो गया। पति ने पारिवारिक कलह के चलते जहर खा ली। जिससे युवक की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने तुरंत सीएचसी मांडा में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं, शहर के अस्पताल में इलाज के दौरान विमलेश की रविवार सुबह मौत हो गई। परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की रात पोस्टमार्टम के बाद विमलेश का शव जब घर पहुंचा तो मातम छा गया। मां जयंती बेहोश होकर जमीन पर बेसुध गिर पड़ी।

तीन बच्चों का पिता था विमलेश

मृतक की 10 वर्षीय बड़ी बेटी व दो बेटों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। विमलेश तीन बच्चों का पिता था, जो मजदूरी व ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस के मुताबिक, आज विमलेश के शव का महेवा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा।

Story Loader