
Atiq Ahmed News: संसद के मॉनसून सत्र की आज यानी गुरुवार से शुरुआत हो गई है। संसदीय परंपरा के अनुसार, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसी कड़ी में माफिया अतीक अहमद को भी श्रद्धांजलि दी गई। आपको बता दें कि 15 अप्रैल, 2023 को माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में खुलेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात तब घटी थी जब पुलिस दोनों भाइयों को अस्पताल ले जा रही थी।
स्पीकर ओम बिरला ने कही ये बात
श्रद्धांजलि देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “अतीक अहमद, यूपी के फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के सदस्य थे। श्री अहमद रेल संबंधी समिति के सदस्य रहे। इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे। श्री अतीक अहमद का निधन 15 अप्रैल 2023 को 60 वर्ष की आयु में प्रयागराज में हुआ। ”
स्पीकर को फैसला लेना था
यह मामला अलग था क्योंकि पूर्व सांसद अतीक को सजा भी सुनाई गई थी। संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने कहा था कि इस पर लोकसभा अध्यक्ष को ही फैसला लेना होता है।
Published on:
20 Jul 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
