प्रयागराज

प्रयागराज: थाने में आपस में ही भिड़ गए दो दरोगा, डीसीपी ने किया निलंबित

प्रयागराज के एक थाने में दो दरोगा ही आपस में भिड़ गए। मामले की जानकरी होने पर डीसीपी ने सख्त एक्शन लिया और आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया।

less than 1 minute read

Prayagraj: प्रयागराज के कौंधियारा थाना परिसर में शनिवार देर रात दो दरोगाओं के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। इस विवाद के केंद्र में 2023 बैच के एसआई मनीष सिंह हैं, जिन पर अपने वरिष्ठ सहकर्मी से अभद्रता करने का आरोप है। प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने एसआई मनीष को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

घटना शनिवार रात करीब 1:30 बजे की है। आरोप है कि एसआई मनीष सिंह शराब के नशे में थे और ओवरलोड तीन ट्रकों को थाने में लाकर वरिष्ठ एसआई हरेराम यादव के कमरे के सामने खड़ा करने लगे। जब हरेराम यादव ने ट्रक को हटाने के लिए कहा तो मनीष सिंह कथित तौर पर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला।

पीड़ित एसआई हरेराम यादव ने इस मामले की शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। डीसीपी के संज्ञान में मामला आने के बाद जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद देर रात निलंबन की कार्रवाई की गई।

वहीं, आरोपी एसआई मनीष सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि केवल मामूली कहासुनी हुई थी और बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि मारपीट का आरोप बेबुनियाद है।

फिलहाल विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

Published on:
16 Jun 2025 03:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर