10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

करछना हिंसा मामले में पुलिस की सख्ती, 51 लोग हिरासत में, लगातार छापेमारी जारी

प्रयागराज के करछना में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भीम आर्मी के 604 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें 52 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
51 लोग हिरासत में

51 लोग हिरासत में

प्रयागराज के करछना में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भीम आर्मी के 604 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें 52 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार लोगों में भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी शामिल हैं।

कुल 51 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने रविवार रातभर छापेमारी की और पांच थाना क्षेत्रों के 18 गांवों में दबिश दी। इसके बाद कुल 51 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें 31 लोगों को सोमवार को पकड़ा गया, जबकि 20 लोगों को बवाल के दौरान ही हिरासत में लिया गया था।

डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि इलाके में स्थिति अब शांत है और सुरक्षा के लिहाज से भारी फोर्स और पीएसी तैनात की गई है। अज्ञात उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

क्या है मामला?

रविवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर को प्रयागराज सर्किट हाउस में रोका गया, जिससे उनके समर्थकों में गुस्सा फैल गया। इसके विरोध में भीड़ ने करछना-कोहड़ार रोड पर जाम लगाया और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ हुई और करीब 15 बाइकें जला दी गईं। इस हमले में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग