
51 लोग हिरासत में
प्रयागराज के करछना में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भीम आर्मी के 604 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें 52 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार लोगों में भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी शामिल हैं।
पुलिस ने रविवार रातभर छापेमारी की और पांच थाना क्षेत्रों के 18 गांवों में दबिश दी। इसके बाद कुल 51 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें 31 लोगों को सोमवार को पकड़ा गया, जबकि 20 लोगों को बवाल के दौरान ही हिरासत में लिया गया था।
डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि इलाके में स्थिति अब शांत है और सुरक्षा के लिहाज से भारी फोर्स और पीएसी तैनात की गई है। अज्ञात उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रविवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर को प्रयागराज सर्किट हाउस में रोका गया, जिससे उनके समर्थकों में गुस्सा फैल गया। इसके विरोध में भीड़ ने करछना-कोहड़ार रोड पर जाम लगाया और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ हुई और करीब 15 बाइकें जला दी गईं। इस हमले में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
Updated on:
30 Jun 2025 09:55 pm
Published on:
30 Jun 2025 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
