17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज बवाल पहले से था प्लान, पेट्रोल की बोतलें लेकर आए थे उपद्रवी, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

प्रयागराज के करछना में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह बवाल अचानक नहीं हुआ, बल्कि पूरी तरह से सुनियोजित था।

2 min read
Google source verification
पेट्रोल की बोतलें लेकर आए थे उपद्रवी

पेट्रोल की बोतलें लेकर आए थे उपद्रवी

प्रयागराज के करछना में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह बवाल अचानक नहीं हुआ, बल्कि पूरी तरह से प्लान था। हमलावरों के पास लाठी-डंडों और पत्थरों के अलावा पेट्रोल से भरी बोतलें थीं, जिन्हें पेट्रोल बम की तरह इस्तेमाल किया गया।

पहले से बवाल करने का था प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करछना थाना प्रभारी अनूप सरोज ने एक गोपनीय रिपोर्ट में बताया है कि उपद्रवी पहले से योजना बनाकर आए थे। उनका मकसद सिर्फ विरोध नहीं बल्कि हिंसा और आगजनी फैलाना था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि हिंसा में शामिल कुछ लोगों को घटना से कुछ घंटे पहले ही एक पेट्रोल पंप पर बोतलों में पेट्रोल भरते देखा गया था। वहां से वे हनुमानपुर मोरी और फिर भड़ेवरा बाजार पहुंचे, जहां हिंसा भड़की।

पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा 

इस खुलासे के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। हमलावरों की पहचान, उनकी गतिविधियां और उनके पीछे के लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्हें पेट्रोल, लाठियां और अन्य सामग्री किसने और क्यों उपलब्ध कराई।

 कुल 604 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस ने इस मामले में 54 नामजद सहित कुल 604 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें से 75 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 52 नामजद आरोपी हैं, जबकि 23 ऐसे हैं जिन्हें वीडियो फुटेज के आधार पर पहचाना गया।

तहसील अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम भी शामिल 

गिरफ्तार आरोपियों में भीम आर्मी के करछना तहसील अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम भी शामिल हैं। हालांकि उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बताया गया है कि हिंसा की साजिश में इन नेताओं की अहम भूमिका रही है। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि हिंसा की योजना पहले से बनाई गई थी और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। कुछ को जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।