scriptप्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बना रिकॉर्ड, 27 हजार दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण | prayagraj world record distributing equipments to 27 thousand people | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बना रिकॉर्ड, 27 हजार दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण

– पीएम मोदी ने दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को बांटे सहायता उपकरण- प्रयागराज के नाम बने तीन विश्व रिकार्ड

प्रयागराजFeb 29, 2020 / 04:28 pm

Karishma Lalwani

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बना रिकॉर्ड, 27 हजार दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बना रिकॉर्ड, 27 हजार दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण

प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने प्रायगराज में 27 हजार दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटे। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के नाम बने तीन विश्व रिकार्ड का भी जिक्र किया। उपकरण बांटने के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा उपकरण बांटे गए हैं। सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के आधार पर कार्य किया है। बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री वय योजना की शुरुआत की गई। दिव्यांगजनों को आरक्षण का लाभ दिया गया। लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया गया जिसमें दिव्यांगजन और बुजुर्गों समेत समाज के सभी गरीब वर्ग के लोग शामिल हैं। सभी 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा करना, उनकी सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दिव्यांगजनों की तकलीफ को समझकर जिस तरह इस सरकार ने काम किया है, उतना पहले कभी नहीं किया गया।
प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बना रिकॉर्ड, 27 हजार दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10:30 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद परेड ग्राउंड पहुंचकर प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों और बुजुर्गों से मुलाकात कर शिविर को संबोधित किया।
900 करोड़ रुपये से ज्यादा के उपकरण बांटे

शिविर को संबोधित कर प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के पांच साल में दिव्यांगजनों को 380 करोड़ रुपये से भी कम के उपकरण बांटे गए। जबकि हमारी सरकार ने 900 करोड़ से ज्यादा का उपकरण बांटे हैं। प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों से कहा कि पहले अगर बैंक में आपके 10 लाख रुपये थे और बैंक डूब जाए, तो आपको एक लाख रुपये से ज्यादा नहीं मिलता था। हमने अब नियम बदलकर एक लाख की जगह 5 लाख कर दिया है। लोगों के पैसों को सुरक्षित करने का काम हमने किया है। इससे बैंकों के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा।
प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बना रिकॉर्ड, 27 हजार दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण
दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिव्यांगों की परेशानी दूर करने व उनकी नियुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाए गए। सरकारी नौकरी में दिव्यांगों के लिए तीन से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है।
बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री वय योजना

प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 वर्ष की आयु के बाद बुजुर्गों को एक निश्चित राशि पर एक निश्चित ब्याज मिले और उनका निवेश सुरक्षित रहे इसके लिए हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री वय योजना भी शुरू की थी। इसका मकसद यही था कि अगर बाजार में ब्याज दरें कम हो जाएं तो उसका प्रभाव उन पर कम से कम पड़े। इसके साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि बीते पांच वर्षों में गरीब तबके के इलाज का खर्च पहले की अपेक्षा बहुत कम हुआ है। जन औषधि केंद्रों में दवाइयों की कीमत कम हुई है। हार्ट स्टैंट से जुड़े समान भी सस्ते हुए हैं।
प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बना रिकॉर्ड, 27 हजार दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण
युवक ने दिखाया काला झंडा

पीएम के भाषण के बीच एक युवक ने काला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया। माहौल बिगड़ने की आशंका देख शिविर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक की पिटाई कर उसे जैसे तैसे रोकने का प्रयास किया।
देश में आयोजित सबसे बड़ा शिविर: सीएम योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम की शुरूआत करने के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साल संगम नगरी में आयोजित कुंभ मेले को पीएम मोदी की वजह से वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई। प्रधानमंत्री की वजह से दिव्यांगजनों को भी सम्मान मिला है। यह देश में आयोजित सबसे बड़ा शिविर है, जिसमें सबसे अधिक संख्या में लाभान्वितों को शामिल किया गया है। इसमें वितरित किए गए उपकरणों की संख्या और उनका मूल्य भी सबसे ज्यादा है। सीएम ने कहा कि विकलांग लोगों को 500 रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है। भाजपा सरकार का यह दायित्व है कि बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के सभी लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिले।
तीन रिकार्ड

शिविर में पीएम मोदी के संबोधन से पहले सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावर चंद्र गहलौत ने बताया कि हमने प्रयागराज में तीन नये विश्व रिकार्ड बनाया है। इसमें 626 ट्राइसाइकिल एक ही स्थान पर वितरित करने, 300 ट्राइसाइकिल 1.8 किलोमीटर तक चलाने और 13 मिनट में 400 व्हीलचेयर का परेड कराने का रिकार्ड शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो