याचियों का नेतृत्व कर रहे लोगों में वाराणसी से सूरज शुक्ला, चन्दौली से शशिकान्त मौर्या और नारद यादव, गोरखपुर से त्रिपुरेश पाण्डेय, उन्नाव से अखिलेश शुक्ला, बाराबंकी से यज्ञदत्त शुक्ला, इलाहाबाद से संजीव मिश्रा, हरितोष मिश्रा, कानपुर से संजय शर्मा, औरैया से संदीप भदौरिया आदि के नेतृत्व में हजारों याची धरने में शामिल होंगे।