16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव में निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रमुख सचिव, अधिकारियों को लगाई फटकार, प्रधानाध्यापिका को किया निलम्बित

तत्काल निराकरण के निर्देश

2 min read
Google source verification
Principal Secretary arrived to inspect Principal suspended

गांव में निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रमुख सचिव, अधिकारियों को लगाई फटकार, प्रधानाध्यापिका को किया निलम्बित

प्रयागराज। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज में है । इस दौरान उन्होंने जिले के बहादुरपुर विकासखंड के कटिहारी चकिया गांव का निरीक्षण किया ।चौपाल लगाई उन्होंने गांव वालों से उनकी समस्याएं सुनी इस दौरान प्रमुख सचिव को गांव के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या मानक से बेहद कम होने की जानकारी मिली। उन्होंने बीएसए को जमकर फटकार लगाई।प्रमुख सचिव ने बीएसए को स्कूल की प्रधानाध्यापिका को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया।

जिले के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव डॉ रजनीश दुबे ने गांव में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान आयोजित चौपाल में उन्होंने गांव वालों की समस्याओं को सुना। गांव में हैंडपंप सड़कों मनरेगा बिजली शिक्षा स्वास्थ्य वृद्धा भी दिव्यांग निराश्रित पेंशन और खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद अफसरों की समस्याओं के समाधान का तत्काल प्रभाव से निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या मात्र 76 है। इस पर उन्होंने बीएसए को फटकार लगाई ।साथ ही प्रधानाध्यापक का मधुबाला सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। गांव के दिव्यांग राम प्रसाद पटेल और सौरव ने नोडल अधिकारी को बताया कि उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना है ।जिसकी वजह से वह दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह और ग्राम विकास अधिकारी बनवारीलाल को लताड़ा। साथ ही डीपीआरओ को 4 गांव में दिव्यांग लाभार्थियों की सूची की जांच करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़े- इलाहाबाद हाईकोर्ट में बहस करते हुए वकील को आया हार्ट अटैक , मौत


गांव के प्राइमरी स्कूल में सोमवार को कैंप लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए ।इसके अलावा उन्होंने गांव में टीकाकरण आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने हैंडपंप रिबोर प्राथमिक स्कूल के बच्चों को मिलने वाले ड्रेस बैक किताबे जूते मोजे के वितरण की भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने नोडल अधिकारी को बताया कि हर साल आवारा पशुओं के कारण उनकी सैकड़ों बीघे फसल बर्बाद हो जा रही है। इस पर अधिकारी ने पशु आश्रय केंद्र की संख्या की जानकारी तथा ग्राम सभा की जमीन पर तकरीबन 5 एकड़ में बड़ी गौशाला के निर्माण का डीएम को निर्देश दिया। गांव वालों की शिकायत पर नोडल अधिकारी ने स्कूलों के पास शराब और भांग की दुकानों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया। चौपाल में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।