प्रयागराज

प्रयागराज से गाजियाबाद के हिंडन के लिए सीधी उड़ान का प्रस्ताव, यात्रियों को होगी बड़ी राहत

भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है।

less than 1 minute read
Hindon Airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। प्रस्ताव के अनुसार, प्रयागराज से सुबह हिंडन के लिए और शाम को हिंडन से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान संचालित की जाएगी। इस सेवा के शुरू होने से गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

जल्द ही भेजा जाएगा प्रस्ताव

एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष और सांसद प्रवीण पटेल ने बताया कि इस विषय पर नागरिक उड्डयन मंत्री से चर्चा की जाएगी और जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं, एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने कहा कि इंडिगो और अकासा एयर जैसी विमानन कंपनियों से भी मंत्रालय स्तर पर समन्वय कर उड़ान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया गया है।

फिलहाल प्रयागराज से दिल्ली के लिए इंडिगो की एक नियमित और एलाइंस एयर की सप्ताह में पांच दिन उड़ान संचालित हो रही है।

Published on:
22 Jun 2025 08:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर