भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। प्रस्ताव के अनुसार, प्रयागराज से सुबह हिंडन के लिए और शाम को हिंडन से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान संचालित की जाएगी। इस सेवा के शुरू होने से गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष और सांसद प्रवीण पटेल ने बताया कि इस विषय पर नागरिक उड्डयन मंत्री से चर्चा की जाएगी और जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं, एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने कहा कि इंडिगो और अकासा एयर जैसी विमानन कंपनियों से भी मंत्रालय स्तर पर समन्वय कर उड़ान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
फिलहाल प्रयागराज से दिल्ली के लिए इंडिगो की एक नियमित और एलाइंस एयर की सप्ताह में पांच दिन उड़ान संचालित हो रही है।