29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday: खुशखबरी! 6 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल,कॉलेज और दफ्तर

उत्तर प्रदेश में 6 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान सारे स्कूल,कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
holiday 6 april 2025

Public Holiday: अप्रैल का महीना आते ही लोगों में उत्साह और उमंग का माहौल बन जाता है। इस महीने विभिन्न त्योहारों और पर्वों की धूम होती है। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, रामनवमी और बैसाखी जैसे प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। त्योहारों के साथ-साथ लोगों को छुट्टियों का भी इंतजार रहता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि इस महीने कितनी छुट्टियां मिलेंगी, तो आइए जानते हैं।

6 अप्रैल को मिलेगी छुट्टी

6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इस दिन लोग राम भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। रामनवमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान श्रीराम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इसे चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन, भगवान श्रीराम का जन्म अयोध्या के राजा दशरथ और रानी कौशल्या के घर हुआ था।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

क्यों मनाते हैं रामनवमी?

रामनवमी का त्यौहार श्रीराम के जीवन और उनके आदर्शों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर होता है। रामनवमी पर विशेष रूप से भक्तों द्वारा उपवास रखा जाता है, भजन-कीर्तन किए जाते हैं और राम की कथाएं सुनाई जाती हैं। इस दिन विशेष रूप से राम का जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जाता है। इस एक दिन की छुट्टी में आप कहीं आस-पास घूमने का प्लान बना सकते हैं या फिर परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं।

Story Loader