7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holiday: खुशखबरी! अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

Public Holiday in April 2025: अप्रैल महीने में कई त्योहार और पर्व पड़ रहे है। ऐसे में स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते है। अप्रैल महीने में कौन से त्योहार पड़ रहे हैं। और कितनी छुट्टियां मिलेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Public Holiday

Public Holiday in April 2025: अप्रैल महीने में कुल पांच सार्वजनिक अवकाश पड़ रहे हैं। इनमें एक अप्रैल को वाणिज्य बैंकों की वार्षिक लेखा बंदी होती है। इसके अलावा चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। रामनवमी, बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है। त्योहार और पर्व पर लोगों को छुट्टियों का इंतजार रहता है। बताते चलें कि अप्रैल महीने में लोगों को कई छुट्टियां मिलने वाली हैं। आइये जानते हैं। इस महीने कितनी छुट्टियां मिलने वाली है।

Public Holiday in April 2025: अप्रैल महीने में उत्तर प्रदेश के लोगों को 5 दिनों की छुट्टियां मिलने वाली है। 1 अप्रैल को जहां वाणिज्य बैंकों की वार्षिक लेखा बंदी होगी। वही संभावना है कि इस बार 1 अप्रैल को मुस्लिम धर्म का प्रमुख त्योहार ईद भी पड़ सकता है। सरकारी कैलेंडर में 1 अप्रैल को ईद की छुट्टी है। 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा 10 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जाएगी। वहीं 13 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा। 14 अप्रैल सोमवार को प्रदेश में भीमराव अंबेडकर जयंती की छुट्टी होगी। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए लोग अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। या फिर इन खास दिनों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर अवकाश रहता है।

यह भी पढ़ें:Public Holiday: मार्च में 13, 14, और 31 को सार्वजनिक अवकाश, इतने दिन निर्बन्धित अवकाश, जाने माह के पर्व और त्योहार

सार्वजनिक अवकाश में भी इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेगी।

इन छुट्टियों में आप परिवार के साथ घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। लेकिन सार्वजनिक अवकाश के दिन भी इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेगी। गोंडा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक अवकाश के दिन भी अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति चलती रहेगी।