15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PCS के इंटरव्यू में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा पूछा गया सवाल, प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी ही क्यों?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC के इंटरव्यू में बृहस्पतिवार को अभ्यर्थियों से राम मंदिर से जुड़े प्रश्न पूछे गए। साथ ही प्रशासनिक और देश की अर्थव्यवस्था पर भी भावी अफसरों की राय जानी गई।

2 min read
Google source verification
uppsc.jpg

अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही क्यों की जा रही है? राम मंदिर निर्माण में किन पत्थरों का प्रयोग किया गया है?’ यह सवाल पीसीएस-2023 के इंटरव्यू के दौरान चौथे दिन यानी बृहस्पतिवार को पूछा गया।

इंटरव्यू के चौथे दिन 90 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू
इंटरव्यू के चौथे दिन में छह बोर्ड बैठे, जिन्होंने 90 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। इंटरव्यू के दौरान अयोध्या के साथ महिला सशक्तिकरण और इसके विविध पहलुओं से जुड़े सवालों की संख्या अधिक रही। साथ ही कृषि से संबंधित सवाल भी किए गए। परिस्थिति आधारित सवालों का भी अभ्यर्थियों को जवाब देना पड़ा। विषयाें से जुड़े सवाल बहुत कम पूछे गए।

नेचुरल फार्मिंग के बारे में पूछा गया सवाल
अभ्यर्थियों से कृषि से संबंधित कई सवाल पूछे गए। मसलन, ‘नेचुरल फार्मिंग क्या है और इसे कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है?’ ‘महिलाओं का कृषि में क्या योगदान रहा है? ‘कृषि से जुड़े तीनों कानूनों को क्या वापस लेना चाहिए था?’ एक अभ्यर्थी से परिस्थिति आधारित सवाल किया गया कि आप एसडीएम हैं और आपके क्षेत्र में इंडस्ट्रियल डिजास्टर होता है तो उससे कैसे निपटेंगे?

महिलाओं से जुड़े सवाल भी पूछे गए
एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि यूपी में जिस तरह की चुनौतियां हैं, उनसे निपटने के लिए प्रशासक में क्या गुण होने चाहिए? महिलाओं से जुड़े सवाल पूछे गए कि परिवार बनाने में महिलाओं का क्या योगदान होता है? महिला सशक्तीकरण के लिए क्या करेंगी? प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामलों में कमी कैसे लाई जा सकती है?’

बंदियों को सुधारने का तीरका पूछा गया
एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि यदि आप डिप्टी जेलर हैं, तो जेल सुधार के लिए आपने कौन-कौन से कदम उठाएंगे? बंदियों को सुधारने के लिए एक बेहतर तरीका क्या हो सकता है? एक और सवाल यह था कि यदि आप एसडीएम बनते हैं, तो शहीदों के परिवार वालों के लिए आप कौन-कौन से कदम उठाएंगे? क्या किसी को शहीद का दर्जा देना काफी होता है? एक और सवाल यह था कि एसडीएम बनते हैं तो माध्यमिक शिक्षा में कैसे सुधार लाएंगे?

आज पूरी होगी इंटरव्यू की प्रक्रिया
पीसीएस-2023 की इंटरव्यू प्रक्रिया 12 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की प्रक्रिया आठ महीने में पूरी करेगा, जो एक रिकॉर्ड है। पीसीएस के 254 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 8 जनवरी से शुरू हुए थे। कुल 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था।

कुछ अन्य मुख्य सवाल भी पूछे गए