
Rahul Gandhi Prayagraj Visit
Rahul Gandhi Prayagraj Visit: संविधान सम्मान सम्मेलन 24 अगस्त को प्रयागराज के इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के सभागार में होगा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। सभागार तय होने के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम की पुष्टि की। सभागार तय होने के साथ ही तैयारी भी तेज हो गई है।
ह्यूमन राइट लीगल नेटवर्क इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन में राहुल गांधी के अलावा जाने माने अधिवक्ता और संविधान विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। यहां सम्मेलन की तैयारी कई दिन से हो रही है पर आयोजक इसकी पुष्टि नहीं कर रहे थे क्योंकि सभागार तय नहीं हो सका था। सम्मेलन के लिए सभागार तय होने के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम की पुष्टि की।
आयोजक संस्था के संयोजक अधिवक्ता केके राय ने बताया कि सम्मेलन में राहुल गांधी का आना तय हो गया है। अतिथियों की उपलब्धता के आधार पर सम्मेलन का समय निर्धारित किया जाएगा। इलाहाबाद उत्तर के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वालों के नाम शीघ्र बताए जाएंगे।
Published on:
20 Aug 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
