21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी  LIVE: नेहरू की जन्स्थली पहुंचे राहुल गांधी, उमड़ा जनसैलाब

राहुल गांधी के साथ हजारों समर्थक मौजूद

2 min read
Google source verification

image

Nandan Singh

Sep 15, 2016

rahul gandhi road show live

rahul gandhi road show live

इलाहाबाद.
राहुल गांधी का रोड शो शुरू हो चुका है। इस रोड शो के जरिए राहुल यूपी के वोटरों को साधने की कोशिश में हैं।

जैसे ही राहुल गांधी का रोड शो इलाहाबाद के पुराने शहर यानि नेहरू
की जन्मस्थली पर पहुंचा, वहां राहुल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़
पड़ी। हजारों की संख्या में लोगों ने राहुल गांधी का पटाखे फोड़कर स्वागत
किया। यहां मौजूद भीड़ को देखकर राहुल गांधी काफी गदगद नजर आए, उन्होंने
कहा कि अब लग रहा है कि मैं अपने घर आ गया हूं।



इससे पहले राहुल गांधी ने जब रोड शो की शुरूआत की तो कुछ हद तक लोगों का हुजूम
दिखा, लेकिन कुछ देर बाद राहुल की रैली से भीड़ एकदम नदारद हो गई। राहुल के
साथ लोगों के काफिले की रफ्तार बहुत धीमी पड़ गई है, ऐसे में राहुल का रोड
शो अब तक फ्लॉफ साबित रहा है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के लिए
निश्चित तौर पर यह एक बहुत बड़ा झटका है।



इस रोड शो में राहुल के साथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता व समर्थक साथ हैं। राहुल ने रोड शो की शुरुआत गांधी जी, नेहरू और उसके बाद आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। लेकिन आजाद पार्क में मीडियाकर्मियों को जाने की इजाजत नहीं दी गई। बता दें कि राहुल के रोड शो में बाधा उत्पन्न की कोशिश

कर रहे कुुछ बाहरी लोगों को एसपीजी ने सुरक्षा को देखते हुए धक्का देकर बाहर कर दिया। बाहरी लोगों ने बाइक से राहुल के साथ चलने की कोशिश की, जिसके बाद एसपीजी ने बाइक की चाबी भी छीन ली।




यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस की नइया पार लगाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी मंथन के लिए निकले हैं। किसान के बीच खाट पंचायत कर गरीबों के साथ कोठियों में बसे दिलों पर भी राज करना चाहते हैं। राहुल के यूपी मंथन का रथ बुधवार को च्च्27 साल यूपी बेहालज्ज् के साथ संगम नगरी पहुंचा। राहुल ने अपने पुस्तैनी आवास पर विश्राम किया। आज यानि गुरूवार दोपहर 11 बजे नदियों, साहित्यों की संगम नगरी की सड़कों, गलियों में 2017 विधानसभा चुनाव के लिए अपना जादू बिखेरने उतरेंगे।




राहुल का यह जादू हजारों युवाओं के दिलों को जीतने का, मुस्लिम वोटरों के बीच मसीहा बनने का और जादू तीन घंटे में लाखों वोटरों के दिल में विश्वास जगाने का होगा। नेहरू की कर्मभूमि पर राहुल के खाट सभा स्थगन को लेकर विरोधी दलों ने भले ही कांग्रेस पर तंज कसा हो लेकिन राहुल का रोड शो अब उन्हें कांटे की तरह चुभ रहा है। क्योंकि इस रोड शो से इलाहाबाद के कई विधानसभा सीटों में उथलपुथल होना तय माना जा रहा है।




आज होने वाले इस रोड शो में राहुल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद भी होंगे। सलमान के रोड शो में शामिल करने का मतलब यूपी के मुस्लिम वोटरों को कांग्रेस से जोड़ना है। मालूम हो कि मुस्लिम वोटर समाजवादी पार्टी को कई बाद यूपी की सत्ता दिलाने में सफल रहे हैं। ऐसे में इन्हें सपा से तोड़ना कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।


ये भी पढ़ें

image