
Railway Action: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती बरतते हुए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। बुधवार को प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर की गई जांच के दौरान 61 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उनसे कुल ₹40,500 का जुर्माना वसूला गया।
यह अभियान सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें कालिंदी एक्सप्रेस (भिवानी-प्रयागराज) और अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस (छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) ट्रेनों में विशेष जांच की गई।
इन नियम उल्लंघनों पर हुई कार्रवाई:
56 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जिनसे मौके पर ही ₹39,000 का जुर्माना वसूला गया। अन्य यात्रियों पर अनियमित टिकट, अवैध वेंडिंग, धूम्रपान और गंदगी फैलाने जैसे मामलों में जुर्माना लगाया गया।चेकिंग टीम का नेतृत्व वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता ने किया।
रेलवे का संदेश – नियमों का पालन करें
रेल प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि यात्रियों में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके और यात्रा को सुरक्षित और अनुशासित बनाया जा सके।
रेलवे के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया, इन अभियानों का मकसद सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि यात्रियों को यह समझाना है कि नियमों का पालन हर किसी की जिम्मेदारी है।
Published on:
16 Apr 2025 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
