Heavy Rain Alert: यूपी के लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जून को मानसून बिहार के रास्ते यूपी में दस्तक दे सकता है। इससे पहले ही राज्य के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को लखनऊ, मथुरा, आगरा, वाराणसी समेत 14 जिलों में तेज बारिश और आंधी ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कई जगहों पर भारी नुकसान भी हुआ।
मथुरा में शाम को एक घंटे तक जबरदस्त बारिश हुई। बांके बिहारी मंदिर और राधा बल्लभ मंदिर के पास की दुकानों में पानी भर गया। कई इलाकों में सड़कों पर कमर तक पानी जमा हो गया। ट्रैक्टर, कार और बाइकें पानी में डूबी नजर आईं। बच्चे पानी में तैरते और खेलते दिखे। बारिश के दौरान एक युवक छत पर नहा रहा था, तभी उस पर बिजली गिर गई और उसकी मौत हो गई।
आगरा में शाम को अचानक काले बादल छा गए और दिन में ही अंधेरा हो गया। लोगों को अपनी गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ी। तेज हवा और बारिश के बीच ताजमहल घूमने आए टूरिस्ट ने मौसम का मजा लिया। यहां खेत में काम कर रहे एक दंपती की बिजली गिरने से मौत हो गई।
वाराणसी में दोपहर बाद तेज बारिश हुई और बादल छाए रहे। एनसीआर में भी मौसम ने करवट ली, नोएडा और गाजियाबाद में झमाझम बारिश हुई। बुलंदशहर में एक घंटे की बारिश में ही सड़कों पर पानी भर गया, बच्चे भीगते हुए मस्ती करते नजर आए।
फर्रुखाबाद में पुलिस लाइन के ट्विन टॉवर से तेज आंधी में शीशा गिरने से 5 ट्रेनी पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवरिया में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे झुलस गए। राज्यभर में बीते 48 घंटे के भीतर आंधी, तूफान और बारिश से 45 लोगों की मौत हो चुकी है।
Updated on:
18 Jun 2025 07:01 am
Published on:
17 Jun 2025 11:59 pm