Rain alert in prayagraj: प्रयागराज सहित आसपास के इलाकों में मानसून की पहली लहर की दस्तक अब स्पष्ट रूप से महसूस की जा रही है। बीते तीन दिनों से रात में तेज हवाओं और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शहरवासियों को झुलसाती गर्मी से बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक ऐसे ही मौसम की संभावना जताई है। साथ ही बिजली और आंधी का भी अलर्ट जारी किया है।
Rain alert in UP: मंगलवार को भी मौसम राहतभरा रहा। आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो सकी। हल्की बारिश की संभावना तो दिनभर बनी रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। दोपहर में कुछ समय के लिए धूप निकल आई। इस दिन अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सोमवार से डेढ़ डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री नीचे था।
तीन दिनों में कुल 32.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। सुबह की नमी 91 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे वातावरण उमस भरा रहा। हालांकि बादलों की घेराबंदी ने सीधी धूप से राहत जरूर दी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश (Rain) के कई दौर हो सकते हैं। वहीं, 19 और 20 जून को भारी बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने का विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिनों के दौरान मौसम की सक्रियता चरम पर रहेगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह मानसून (monsoon) की पहली मजबूत लहर है और आने वाले दिनों में इसके और सक्रिय होने की संभावना है। बारिश की तीव्रता थोड़ी कम जरूर हो सकती है, लेकिन बादल और ठंडी हवाएं लोगों को राहत देती रहेंगी।