10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rain: प्रयागराज में राहत की बारिश, किसानों के चेहरे खिले

प्रयागराज में शनिवार देर रात मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश हुई। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से काफी राहत मिली है।

Rain in Prayagraj: प्रयागराज में शनिवार देर रात मौसम ने अचानक करवट ली। लगभग रात एक बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। गरज-चमक के साथ हुई इस बारिश ने तपती गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी।

शनिवार को दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया था। शाम होते-होते बादल जरूर छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। जैसे ही रात गहराई, अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और कुछ ही देर में मूसलधार बारिश शुरू हो गई।

बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे कुछ असुविधा जरूर हुई, लेकिन भीषण गर्मी से राहत मिलने के कारण लोगों के चेहरे खिल उठे। बीते एक सप्ताह से गर्म हवाओं और लू से परेशान शहरवासियों के लिए यह बारिश राहत की सौगात बनकर आई।

किसानों को मिली खुशी

शनिवार की देर रात हुई बारिश सेउमस और गर्मी से राहत तो मिली ही है, किसानों को भी बड़ा लाभ हुआ है। काफी संख्या में किसानों ने धान की नर्सरी डाली है, और भीषण गर्मी के चलते नर्सरी प्रभावित हो रही थी, लेकिन इस बारिश से नर्सरी भी लहालहा उठेगी। जिससे किसान काफी खुश हैं।