
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। खासकर पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में बारिश के ज्यादा आसार हैं। पूर्वांचल के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, कहीं तेज बारिश तो नहीं होगी, लेकिन हल्की फुहारों के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी यूपी में हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी मौसम बदल सकता है। यहां हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम में बदलाव के चलते तापमान में भी थोड़ी गिरावट महसूस की जाएगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है।
मौसम में इस बदलाव के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। बुधवार और गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।
Published on:
03 Jun 2025 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
