22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईकोर्ट बार चुनाव मे गड़बड़ी का आरोप, दोबारा होगी मतगणना 

मुख्य चुनाव अधिकारी के घर धरना, हाईकोर्ट बार चुनाव मे धांधली का आरोप लगाते हुए वकीलों ने ...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Aug 16, 2016

allahabad high court bar election

allahabad high court bar election

इलाहाबाद. हाईकोर्ट बार चुनाव मे धांधली का आरोप लगाते हुए वकीलों ने मुख्य चुनाव अधिकारी वी.एम जैदी के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने वालों मे चुनाव हारे प्रत्याशी है और इनका कहना है कि चुनाव मे गड़बड़ी हुई है, फिर से चुनाव कराया जाय या तो मतगणना फिर से करायी जाए।


बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एशोसिएशन के 10 अगस्त को हुए चुनाव मे रिकार्ड मतों से विजयी अनिल तिवारी अध्यक्ष तथा एस.सी पाण्डेय सचिव निर्वाचित हुए है। अनिल तिवारी ने इस चुनाव मे अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी यूपी के पूर्व महाधिवक्ता वी.सी मिश्रा को भारी मतों से शिकस्त दी है। महाधिवक्ता पद से हटने के बाद वी.सी मिश्रा की यह लगातार दूसरी हार है।


बार चुनाव में 28 पदो पर कुल 194 प्रत्याशी मैदान में थे वोटिंग के दो दिन बाद 13 और 14 अगस्त को परिणाम आया चुनाव में अध्यक्ष और सचिव पद के अलावा उपाध्यक्ष सहित सभी पदो पर धाँधली का आरोप लगाते हुए वकीलों ने चुनाव अधिकारी वी.एम जैदी के घर प्रर्दशन किया।


बार चुनाव में अध्यक्ष और सचिव पद की मतगणना मैनुअल हुई थी जबकि दुसरे दिन उपाध्यक्ष सहित सभी पदो की स्कैनिंग के बाद मतगणना को कंप्यूटर के जरिए हुयी थी । और 14 की देर रात अन्य पदो का परिणाम धोषित किया था। आरोप है कि 52वें नम्बर के उपाध्यक्ष और अन्य उम्मीदवारों को कोई भी वोट नही मिला और ऐसे कैसे हो सकता है कि कोई उम्मीदवार खुद को ही वोट ना दे और कहा की दुबारा मतगणना करायी जाए ।


बार चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी वी एम जैदी के दुबारा मतगणना के आश्वसन पर वकिल वापस आए हलााकि मत गणना अब कब होनी है यह स्पष्ट नही है।हाईकोर्ट के आसपास बढते विवाद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।