
असद अहमद, अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता प्रवीण
उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद को आज प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि उमेश पाल और उसके दो गनर को 24 फरवरी को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। अब अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुना दी गई है। ऐसे में आज हम आपको अतीक के पूरे परिवार की कुंडली बताएंगे जिसमें परिवार के खिलाफ आपराधिक मामलों से लेकर संपत्ति तक का ब्योरा देंगे।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार माफिया अतीक अहमद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ 160 से अधिक आपराधिक केस दर्ज है। अतीक अहमद और उसका परिवार तब सुर्खियों में आया जब 2005 के बसपा विधायक राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी 2023 को हुई और उस हत्याकांड में अतीक और उसके परिवार का नाम आया।
ढाई लाख का इनामी है अतीक का बेटा असद
आपको बता दें कि अतीक अहमद को करीब 100 मामलों में नामजद किया गया है वही उसकी पत्नी शाइस्ता प्रवीण पर तीन, भाई अशरफ पर 52 और दोनों बेटों पर क्रमशः 4 और एक मामला दर्ज है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक के बेटे असद अहमद के लिए प्रयागराज पुलिस ने ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
अतीक की 11,684 करोड़ की संपत्ति हुई है जब्त
माफिया अतीक अहमद के 54 मामले अलग अलग अदालतों में चल रहे हैं और अतीक और उसके पूरे परिवार की संपत्ति जब्त कर ली गई है जो करीब 11,684 करोड़ रुपए है। प्रयागराज प्रशासन का कहना है कि अतीक और उसके गुंडों द्वारा जबरन कब्जा किए गए संपतियों को छोड़ दिया है जो करीब 751 करोड़ रुपए का है।
बुलडोजर नीति की बात करते हैं सीएम योगी
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्रवाइयों का जिक्र करते हैं जिसमें माफियाओं और अपराधियों की अवैध संपत्ति को नष्ट करने के लिए बुलडोजर नीति की बात करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कदम उठाते हैं जिससे अतीक और उसके गुर्गे का हर साल 1200 करोड़ रुपए का नुकसान होता है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आते हीं अतीक और उसके सहयोगियों को अपना अवैध धंधा और टेंडर बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा, उससे अतीक और उसके सहयोगियों को भारी नुकसान हुआ।
अतीक के भाई अशरफ के खिलाफ है अपहरण के मामले
अतीक अहमद के भाई अशरफ की बात करें तो अशरफ का आपराधिक रिकार्ड 1992 से लगातार रहा है। अशरफ पर अपहरण का मामला प्रयागराज के मुठ्ठीगंज थाने में दर्ज है। पुलिस ने अतीक के भाई अशरफ की 27.33 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।
Published on:
28 Mar 2023 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
