16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार पर ऋचा सिंह का बड़ा बयान, भगवा खेमे में मचा हड़कंप

बैकफुट पर आ चुकी है सीएम योगी सरकार, लोकसभा चुनाव 2019 से पहले लगा है सबसे बड़ा झटका

2 min read
Google source verification
Richa Singh

Richa Singh

रिपोर्ट:-प्रसून पांडेय
इलाहाबाद .यूपी में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद सपा प्रवक्ता ऋचा सिंह का बड़ा बयान आया है। ऋचा सिंह के बयान से भगवा पार्टी की नींद उडऩी तय है। उपुचनाव में हार के बाद बीजेपी का बैकफुट पर जाना तय है। पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए इस हार के कई मायने हैं यदि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को फिर से सत्ता नहीं मिलती है तो सीएम योगी की कुर्सी भी मुश्किल में पड़ जायेगी।
यह भी पढ़े:-पहली बार आमने-सामने आये दो माफिया, जरायम की दुनिया में मचा हड़कंप, खुलेआम धमकियों का दौर




इलाहाबाद छात्रसंध की पूर्व अध्यक्ष व सपा प्रवक्ता ऋचा सिंह ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार ने वर्ष 2014 में जो वायदे किये थे उसमे से एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। भाजपा की केन्द्र एंव प्रदेश की दोनों ही सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है। देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है और पेट्रोल व डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सपा प्रवक्ता ऋचा सिंह ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और रोजगार मागने वालों को लाठियां मिल रही है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और चारों तरफ हाहाकार मचा है ऐसे में भी बीजेपी के नेता लोगों को गुमराह करने के मुद्दे ढूंढ रहे हैं।
यह भी पढ़े:-इन पांच कारणों से यूपी में दरक रही सीएम योगी की जमीन, कठिन हो गया अखिलेश व मायावती के तूफान को रोकना

लोकसभा चुनाव 2019 का सेमिफाइनल हार चुकी है बीजेपी
लोकसभा चुनाव 2019 का सेमिफाइनल माने जाने वाले उपचुनाव में मिली को करारी शिकस्त मिल चुकी है और महागठबंधन ने इस जीत से साबित कर दिया कि भगवा पार्टी को हराना कठिन नहीं है। लोकसभा चुनाव 2019 पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक के लिए सबसे कठिन परीक्षा है। यूपी में लोकसभा की तीन व विधानसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम योगी को हार मिल चुकी है ऐसे में लोकसभा चुनाव में यूपी से सीटों की संख्या में बहुत कमी आती है तो सीएम योगी की कुर्सी भी मुश्किल में पडऩा तय है।
यह भी पढ़े:-सबका साथ सबका विकास का हाल, सफाई के लिए तरस रहा इस्लामाबाद