
गाना सुनने के लिए एक ई-रिक्शा चालक ने चुराया ये सेट
प्रयागराज जंक्शन पर एक अजीब मामला सामने आया है। गाना सुनने के शौकीन एक ई-रिक्शा चालक ने ड्यूटी पर तैनात जीआरपी सिपाही का वायरलेस सेट चुरा लिया। इस लापरवाही की वजह से सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, जबकि आरोपी रिक्शा चालक को जेल भेज दिया गया है।
यह घटना 24 मई की है। चंदौली के रहने वाले सिपाही विपिन कुमार भारतीय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब 1:30 बजे वह मजार के पास चबूतरे पर बैठे थे और उन्हें नींद आ गई। जब उनकी आंख खुली तो वायरलेस सेट गायब था।
सिपाही ने तुरंत अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर एक शख्स वायरलेस सेट ले जाते हुए दिखा। चोरी का केस दर्ज किया गया और सिपाही को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया।
जांच के बाद पुलिस ने महुआ गांव के रहने वाले रामबाबू को 29 मई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में रामबाबू ने कबूल किया कि उसने गाना सुनने के लिए वायरलेस सेट चुराया था। पुलिस ने उसके पास से वायरलेस बरामद कर लिया और उसे जेल भेज दिया।
Published on:
02 Jun 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
