15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में बिछाई गई एशिया की सबसे बड़ी रिवर पाइपलाइन, अब घर- घर पहुंचेगा गैस

बिना अतिरिक्त शुल्क के घर घर पंहुचाई जा पाइपलाइन , दुर्घटना की आशंका कम

3 min read
Google source verification
River Pipeline Project

रिवर पाइपलाइन प्रोजेक्ट

प्रयागराज. ऊर्जा गंगा के तहत योजना के तहत शहर में प्राकृतिक नेचुरल गैस योजना साकार रूप लेने लगी है। प्रयागराज में पीएनजी गैस की सुविधा शुरू करने का जो काम केंद्र सरकार की मदद से यूपी सरकार ने शुरू किया, वह अब जमीन पर दिखने लगा है। नेचुरल गैस योजना के तहत शहर में 70 किलो मीटर पाइप लाइन बिछाने के साथ शहरी क्षेत्र में कुल 150 किलो मीटर की पाइप लाइन का जाल बिछाने की योजना पर काम हो रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रयागराज में एशिया की सबसे बड़ी रिवर पाइप लाइन बिछा कर सप्लाई का काम भी शुरू किया चुका है। यह पाइप लाइन 2450 मीटर लंबी है।

बता दें कि यह गैस पाइपलाइन एचबीजे लाइन से कनेक्ट किया गया है । एचवीजे सूरत के हजीरा, विजई पुर मध्यप्रदेश और जगदीशपुर से देश एक कोने से दूसरे छोर तक पहुंची है, जिसके बीच में आने वालों शहरों में टेपिंग लाइन के जरिए पीएनजी गैस पाइप लाइन बिछाकर सप्लाई का काम शुरू किया जा रहा है। कंपनी के जीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में पीएनजी गैस के कनेक्शन दिए जाने लगे हैं।शहर में चार हजार उपभोक्ता पीएनजी गैस का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पाइप लाइन झूंसी सहित से शहरी क्षेत्र तक 11 हजार घरों के सामने से गुजर चुकी है। झूंसी और त्रिवेणीपुरम सहित शहर के अलग अलग हिस्सों में पंहुच रही है।

यहां जल्द बांटा जाएगा कनेक्शन
ऊर्जा गंगा से घर- घर को जोड़ने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसके तहत शहर में सीएनजी पंप की स्थापना से लेकर घरों में कनेक्शन देने का काम चल रहा है । जिले के फूलपुर में इफको से पीएनजी पाइप लाइन से टैपिंग कर शहर में लाई जा रही है। अलोपीबाग चुंगी से होते हुए बमरौली का जाल बिछाने का काम चल रहा है, जिसके पहले चरण में फूलपुर से झूंसी, अलोपीबाग एटैगोर टाउन, मंफोर्डगंज में पाइप लाइन बिछाई गई है और कनेक्शन दिए जाने का काम शुरू हो गया है । दूसरे चरण में फाफामऊ और नैनी क्षेत्र में शुरू होने जा रहा है।

बिना अतिरिक्त शुल्क घर घर पाइपलाइन
कंपनी के जीएम मनीष मिश्रा ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि प्रयागराज किस शहरी क्षेत्र में अब तक होने चार परिवारों को प्राकृतिक गैस या नहीं पाइप नेचुरल गैस पीएनजी कनेक्शन दिया है और इस पर लगातार जारी कनेक्शन के लिए 5618 जमा करने होंगे। साथ ही जिन घरों के सामने से पाइप जा रही है, सड़क से उनके घर तक पाइप लाइन कंपनी खुद बिछा रही है जिसका उपभोक्ताओं से अतिरिक्त भुगतान नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 से 5 लोगों के परिवार में हर दिन इस्तेमाल होने के बाद हर माह 200 से 300 का बिल परिवार को भुगतान करना पड़ रहा है, जो एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले काफी कम है।

बेहद कम दुर्घटना की आशंका
मनीष मिश्रा के मुताबिक यह गैस बेहद हल्की होती है, इससे किसी भी तरह की दुर्घटना की संभावना नहीं होती अगर यह कहीं लीकेज भी है तो कुछ ही सेकंड में सामान्य वातावरण में मिल जाती है जिससे किसी भी तरह के विस्फोट आगजनी जैसी घटनाओं से बचा जा सकता है। साथ ही साथ यह बिल्कुल पानी के सप्लाई जैसी है इसके लिए न कोई बुकिंग करानी है और न ही हॉकर का इंतज़ार करना है। उन्होंने कहा की मैं लोगो से अपील करता हूं कि सरकार इस योजना का लाभ लें ।

पर्यावरण के लिये भी बेहतर विकल्प
इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड को इस काम की जिम्मेदारी दी गई है। पीएनजी गैस के इस्तेमाल से वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सकती है। आईआईटी दिल्ली और पर्यावरण पर हुए शोध के अनुसार उत्तर प्रदेश के सात शहर सर्वाधिक प्रदूषण से ग्रसित हैं, जिनमें इलाहाबाद, आगरा मेरठ, बनारस, लखनऊ, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर शामिल हैं और इसमें से केवल प्रयागराज में ही 1,443 प्रदूषण से 2017- 2018 में हुई है ।

BY- PRASOON PANDEY