रोहित मिश्रा ने समाजवादी छात्र सभा के अजीत यादव को 3357 मतों से हराकर राजनीति का परचम लहरा दिया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के आदिल हमजा, महामंत्री पद पर समाजवादी छात्रसभा के शिववालक यादव, उपमंत्री पद पर एबीवीपी के अभिषेक पांडेय और सांस्कृतिक मंत्री के रूप में निर्दलीय मनीष कुमार सैनी निर्वाचित हुए।