12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज में 6238 तकनीशियन पदों पर भर्तियां शुरू, इस तारीख तक करें आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीशियन के 6,238 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें से 239 पद उत्तर मध्य रेलवे के लिए हैं, जिन पर आरआरबी प्रयागराज के जरिए भर्तियां होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रयागराज में 6238 तकनीशियन पदों पर भर्तियां शुरू

प्रयागराज में 6238 तकनीशियन पदों पर भर्तियां शुरू


रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीशियन के 6,238 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें से 239 पद उत्तर मध्य रेलवे के लिए हैं, जिन पर आरआरबी प्रयागराज के जरिए भर्तियां होंगी। यह भर्ती दो कैटेगरी में की जा रही है। टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल (183 पद) और टेक्नीशियन ग्रेड-3 (6,055 पद)।

टेक्नीशियन ग्रेड-3 के पदों में अलग-अलग ट्रेड शामिल हैं, जैसे मैकेनिकल (151 पद), S&T (23 पद), इलेक्ट्रिकल TRD (13 पद), कैरेज एंड वैगन (12 पद), फिटर (12 पद), वेल्डर (4 पद), ब्रिज (4 पद), ब्लैक स्मिथ (3 पद), रिवेटर (2 पद), इलेक्ट्रिकल TRS (7 पद) और इलेक्ट्रिकल GS (7 पद)।

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर जाकर 28 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। ग्रेड-1 के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष और ग्रेड-3 के लिए 18 से 30 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

90 मिनट की होगी लिखित परीक्षा 

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले 90 मिनट की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। यह मौका उन युवाओं के लिए सुनहरा है जो रेलवे में तकनीकी पदों पर नौकरी करना चाहते हैं।