
इलाहाबाद में हत्या
इलाहाबाद. बेखौफ बदमाशों ने इलाहाबाद में सोमवार की रात ठेकेदार की गोली मारकर की हत्या कर दी। ठेकेदार को आधी रात घर को घर लौटते समय गोली मारी गयी। ठेकेदार धीरज शर्मा बालू की सप्लाई का काम करता था। घटना इलाहाबाद के नैनी थाना क्षेत्र के खरकौनी इलाक़े की।
बताया गया है कि धीरज देर रात लगभग तीन बजे अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उसे दौड़ाकर गोली मार दी। बताया जा रहा है कि एक गोली लगने के बाद धीरज अपने घर की तरफ भागा। उसे दौड़ाकर दूसरी गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक अभी हत्या को अंजाम देने की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है और मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम सहित फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट पहुंच छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
By Prasoon Pandey
Published on:
17 Jul 2018 11:45 am

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
