29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर सामूहिक हत्याकांड से दहली संगमनगरी, परिवार में पति-पत्नी समेत चार की हत्या

प्रयागराज में लगातार सामूहिक हत्याकांड की घटनाएं घट रही है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही परिवार में पांच सदस्यों की हत्या का अभी तक खुलासा नहीं हुआ कि उसके ठीक दो दिन बाद फूलपुर थाना क्षेत्र में एक परिवार में दो सदस्यों की मौत हुई। तीसरी घटना थरवई थाना क्षेत्र में घटी जहां पर एक परिवार में चार लोगों को सोते समय मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Google source verification
एक बार फिर सामूहिक हत्याकांड से दहली संगमनगरी, परिवार में पति-पत्नी समेत चार की हत्या

एक बार फिर सामूहिक हत्याकांड से दहली संगमनगरी, परिवार में पति-पत्नी समेत चार की हत्या

प्रयागराज: प्रयागराज में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के चार लोगों हत्या की घटना सामने आईं है। थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक परिवार में चार सदस्य राज कुमार यादव (55), कुसुम देवी ( 52), मनीषा (25), सविता (27), मीनाक्षी( 2) की मौत हो गई है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही थरवई थाना और बहरिया थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं। घटना की जानकारी अभी स्पष्ट रूप से नहीं सामने आया है। थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वजीरपुर गांव में घर में सो रहे 4 लोगों की हत्या कर दी गई। मृतक में पति, पत्नी समेत बेटी, बहु और पोती की सोते समय हत्या की गई।

लगातार सामूहिक हत्याकांड से दहल उठी संगमनगरी

प्रयागराज में लगातार सामूहिक हत्याकांड की घटनाएं घट रही है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही परिवार में पांच सदस्यों की हत्या का अभी तक खुलासा नहीं हुआ कि उसके ठीक दो दिन बाद फूलपुर थाना क्षेत्र में एक परिवार में दो सदस्यों की मौत हुई। तीसरी घटना थरवई थाना क्षेत्र में घटी जहां पर एक परिवार में चार लोगों को सोते समय मौत के घाट उतार दिया। घटना की जांच पुलिस कर रही है। मौके पर पहुंचे फोरेंसिक और डॉग एक्सपर्ट टीम जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: पांच मौत का पांच महत्वपूर्ण तथ्य, सबूत कर रहे इधर इशारा
पांच हत्या मामले में जांच टीम की थ्योरी कभी-कभी बदल जा रही है। ससुराल पक्ष का बयान से और सुसाइड नोट पर कहानी टिकी है। एक एंगल के अनुसार राहुल ने ही पत्नी- बच्चों को मारने के बाद खुदकुशी कर ली। वहीं दूसरे एंगल में यह आशंका जताई गई कि पत्नी-बच्चों को मारने के बाद राहुल को भी मारकर फांसी पर लटका दिया गया है। लेकिन राहुल के शरीर पर चोट का निशान न होने से हत्या करने के बाद खुदकुशी जैसे मामले की ओर इशारा हो रहा है।

Story Loader