20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतर जनपदीय तबादले में अध्यापक कार्यभार ग्रहण करें – सचिव

निर्धारित समयावधि में कार्यभार ग्रहण न करने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण होगा निरस्त 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Aug 23, 2016

education department

education department

इलाहाबाद. प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के अंतर जनपदीय तबादले सूची में सम्मिलित शिक्षकगण 31 अगस्त तक अंतिम आहरित वेतन पर्ची के साथ कार्यमुक्त होकर स्थानान्तरित जनपद में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें, अन्यथा निर्धारित समयावधि में कार्यभार ग्रहण न करने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण स्वयं निरस्त हो जायेगा।


सचिव संजय सिन्हा ने कहा है कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अन्तर जनपदीय स्थानांतरण सम्बन्धी सूची को समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिषद की बेवसाइट UPBEB.ORG से डाउनलोड कर कार्यालय में सुरक्षित कर लें। प्रत्येक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जनपद से स्थानांतरित होने वाले अध्यापकों की सेवा पंजिका छह सितम्बर तक प्रत्येक दशा में सम्बन्धित जनपद को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे और अपने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले एवं उस जनपद से कार्यमुक्त होने वाले अध्यापकों की सूची परिषद कार्यालय को दस सितम्बर तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


सिन्हा ने कहा कि जनपद के समस्त बीएसए का यह दायित्व होगा कि सम्बन्धित अध्यापक को कार्यभार ग्रहण कराने के पूर्व स्थानांतरण आदेश एवं अन्य आवश्यक अभिलेखों का परीक्षण अवश्य कर लें और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक-प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय के रूप में स्थानांतरित होने वाले अध्यापकों के बैच के अध्यापक उस जनपद में उक्त पदों पर पदोन्नति प्राप्त कर चुके हों।

ये भी पढ़ें

image