
Selfie in mahakumbh: महाकुंभ 2025 का मेला बहुत ही दिव्य और भव्य कराने की तैयारी है। योगी सरकार इस मेले को विहंगम रूप देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। आस्था और धर्म के इस पावन अवसर पर 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से भी कई बड़े कार्य किए जा रह हैं। इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट में एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर के हवाले से कहा गया कि पूरे मेला क्षेत्र में सेल्फी और रील बनाना बैन होगा, क्योंकि इससे भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था बिगड़ेगी। हालांकि अगले दिन ही एडीजी जोन ने अपने अपने ही बयान पर सफाई देते हुए कहा कि पूरे मेले में सेल्फी और रील प्रतिबंधित नहीं होगी। भीड़ और व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रमुख गंगा घाटों पर ही इसे प्रतिबंधित किया जाएगा।
घाटों के 100 मीटर तक नहीं ले सकेंगे सेल्फी
Selfie in mahakumbh: पुलिस अधिकारियों के अनुसार मेले में करोड़ों श्रध्दालुओं का आगमन होना है। ऐसे में पूरे मेला में सेल्फी और रील रोक पाना संभव नहीं है। हालांकि घाटों और इससे 100 मीटर की दूरी पर यह पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। इस रेंज में यदि कोई सेल्फी लेता पकड़ा गया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
09 Nov 2024 05:41 pm
Published on:
08 Nov 2024 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
