13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 महीने से गायब है शाइस्ता परवीन, पुलिस की नाकामी समझें या अतीक की पत्नी की चालाकी

Shaista Parveen: शाइस्ता के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से तीन धोखाधड़ी से जुड़े 2009 में दर्ज हुए थे। चौथा केस उमेश पाल हत्याकांड का दर्ज हुआ।

2 min read
Google source verification
Shaista Parveen missing since 2 months

शाइस्ता परवीन

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के दो महीने बीत गए। इस के बाद भी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को STF और प्रयागराज पुलिस तलाश नहीं सकी है। शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का इनाम भी है। उसके गिरोह के 7 सदस्यों में से 3 मोहम्मद गुलाम, अरबाज और उस्मान का एनकाउंटर कर दिया गया है।

जांच में शाइस्ता की मदद करने वाले सात वकीलों के अलावा उसे संरक्षण और आर्थिक मदद देने वाले 20 करीबियों के नाम चिह्नित किए गए हैं। शाइस्ता को गिरफ्तार करने के लिए STF और प्रयागराज पुलिस सभी पर पैनी नजर बनाए हुए है। STF के अनुसार,अतीक के जेल जाने के बाद कारोबार और गैंग को शाइस्ता ने संभाल लिया था।

शाइस्ता के पिता प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी थे
शाइस्ता अतीक के जमीन के अवैध कारोबार को संचालित करने के लिए गैंग के सदस्यों के जरिए हत्याएं कराने लगी। शाइस्ता के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से तीन धोखाधड़ी से जुड़े 2009 में दर्ज हुए थे। चौथा केस उमेश पाल हत्याकांड का दर्ज हुआ। शाइस्ता के पिता हारून प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी थे।


यह भी पढ़ें: अतीक के नाम से चल रही 10 से ज्यादा फेसबुक ID, क्या जेल से फेसबुक चलाता था माफिया?

उसके दो भाइयों में से जकी अहमद लखनऊ जेल में बंद है, जबकि दूसरा सबी मदरसे में शिक्षक है। शाइस्ता के गिरोह में गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान, अरबाज, उस्मान और सदाकत शामिल हैं। इनमें से गुलाम, उस्मान और अरबाज ढेर हो चुके हैं जबकि गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार हैं।

क्या प्रयागराज के आसपास ही छिपी है शाइस्ता?
STF के अनुसार, शाइस्ता के पश्चिम बंगाल में भी होने की आशंका है। दरअसल, शाइस्ता के छिपने के ठिकानों में कौशांबी, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, मुंबई और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह प्रयागराज के आसपास ही छिपी है।

यह भी पढ़ें: अतीक-अशरफ के ISI कनेक्शन पर बड़ा खुलासा, सबूत आया सामने जानें मामला

अतीक की मौत के बाद से वह दूसरा मोबाइल इस्तेमाल कर रही है, जिससे सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस ये पता लगा रही है कि फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम और साबिर ने कहीं शाइस्ता से संपर्क तो नहीं किया है। शाइस्ता का करीबी परिजन मोहम्मद अहमद उर्फ मुन्ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है।

इतने लोग हैं शाइस्ता के मददगार
पता चला कि प्रयागराज निवासी अहमद की लखनऊ में तैनाती के दौरान शाइस्ता अक्सर उसके घर पर आती थी। प्रयागराज का सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित, मोहम्मद नफीस, इरशाद उर्फ सोनू, अरशद, सुल्तान अली, बांदा का जफर अहमद खां, डॉ. शैला, असाद, नूर, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद राशिद उर्फ नीलू, आवेज अहमद, सद्दाम, कासिम, संरक्षण देने वालों में मेरठ निवासी ननद आयशा नूरी, मोहम्मद अनस, आसिफ उर्फ मल्ली, आर्थिक मददगारों में मोहम्मद मुस्लिम, असलम मंत्री और खालिद जफर शामिल हैं।