
बाएं से शाइस्ता परवीन बीच में उमेश पाल दाएं में अतीक अहमद
अतीक की हत्या से पहले पुलिस उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही है। इसी बीच अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कई राज पुलिस के सामने खोल दिए हैं। हनीफ ने पुलिस को राज के बारे में भी बताया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।
उमेश की हत्या के बारे में सभी को जानकारी थी
वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस को बताया, “उमेश की हत्या के बारे में अतीक, शाइस्ता, असद समेत जेल में बंद अतीक के दोनों बेटों अली और उमर को भी पूरी जानकारी थी। उमेश पाल हत्याकांड के बारे में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन हर राज जानती है। वह हर एक मीटिंग में शामिल होती थी।”
मनमुटाव के कई राज भी पुलिस को बताए
पुलिस ने हनीफ से पहले राउंड की पूछताछ का इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी तैयार किया है। पुलिस को खान सौलत के आईफोन की गैलरी से उमेश पाल की तस्वीरें भी मिली हैं जो कि हत्याकांड से पहले उसने असद को भेजी थीं। इसके अलावा, खुद को सरकारी गवाह बनाने के लिए खान सौलत ने उमेश पाल हत्याकांड और अतीक अहमद के परिवार में मनमुटाव के कई राज भी पुलिस को बताए हैं।
12 घंटे तक की गई थी पूछताछ
इससे पहले प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने खान सौलत हनीफ से 12 घंटे तक पूछताछ की गई थी। अतीक अहमद के वकील की पुलिस हिरासत प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने दी थी। कोर्ट ने आदेश दिया था कि जब हनीफ से पूछताछ की जाएगी तो उसके वकील भी 10 मीटर के दायरे में मौजूद रहेंगे।
अतीक की बेनामी संपत्तियों को बचाना चाहता था सौलत
खान सौलत ने पुलिस से कहा था, “वह सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार है, लेकिन फिर आगे उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होना चाहिए।” खान सौलत सरकारी गवाह बनकर खुद के नाम पर खरीदी गईं अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों को बचाना चाहता था।
वह घर से मिली पिस्टल में भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा ना दर्ज करने की बात कह रहा था, लेकिन उसके शातिर दिमाग की चाल को पुलिस अधिकारी समझ गए और उसका सरकारी गवाह बनने का प्लान फेल हो गया। पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में वकील खान सौलत हनीफ की भूमिका भी मिली थी।
मोबाइल चैट आया था सामने
असद और वकील खान सौलत हनीफ का मोबाइल चैट सामने आया था। खान सौलत ने असद को उमेश पाल की तस्वीरें भेजी थीं। कई तस्वीरें 19 फरवरी को भेजी गई थीं, इसके बाद असद ने उन तस्वीरों को दूसरे शूटर्स को भेज दिया था। हनीफ से पूछताछ के बाद पुलिस ने 9MM की पिस्टल और कारतूस बरामद किया था।
Updated on:
05 May 2023 02:27 pm
Published on:
05 May 2023 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
