
UP News: उमेश पाल हत्याकांड में रोज-रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन अली जैदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जैदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के साथ काम करते हैं और जैदी की अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद जोहार के साथ फोटो भी सामने आई है। आपको बता दें कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस कस्टड़ी में ही तीन शूटरों गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कथित वायरल वीडियो में देखा गया था कि अली जैदी दफ्तर में बैठकर नोट गिन रहे हैं। वीडियो में किसी एक्शन को लेकर चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री से कहलवाकर कार्यवाही रुकवाने की बात कह रहे हैं। वायरल वीडियो में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के ऑफिस में 3 लोगों के साथ बैठे थे।
शिया वक्फ की प्रापर्टी पर अतीक और मुख्तार का कब्जा
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी अली जैदी ने आरोप लगाए थे कि अतीक और मुख्तार अंसारी का शिया वक्फ की प्रापर्टी पर अवैध कब्जा है। उन्होंने बताया था कि प्रयागराज के इमामबाड़े की वक्फ संपत्ति को मुतवल्ली की मिलीभगत से अतीक अहमद ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था।
Updated on:
11 May 2023 06:51 pm
Published on:
11 May 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
