26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में प्रयागराज के शिवांग मिश्रा ने किया कमाल, तीन मेडल जीतकर लहराया तिरंगा

अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में प्रयागराज के शिवांग मिश्रा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया। करछना तहसील के छोटे से गांव डाभी के रहने वाले शिवांग ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो रजत सिल्वर और एक कांस्य ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किए।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रयागराज के शिवांग मिश्रा ने किया कमाल

प्रयागराज के शिवांग मिश्रा ने किया कमाल

अमेरिका के अलबामा में हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में प्रयागराज के शिवांग मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का तिरंगा गर्व से लहराया। करछना तहसील के छोटे से गांव डाभी के शिवांग ने इस अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया।

शिवांग मिश्रा की इस सफलता ने दिखा दिया कि छोटे गांवों से निकले युवाओं में भी बड़ा सपना देखने और उसे पूरा करने की ताकत होती है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात शिवांग ने खेलों के प्रति अपने जुनून और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

परिवार का खेलों से गहरा नाता

शिवांग के पिता श्री राम मिश्रा CISF से रिटायर्ड हैं और उनके बड़े भाई अमित मिश्रा खुद एक इंटरनेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। खेल और अनुशासन का यह माहौल शिवांग के जीवन को दिशा देने में अहम साबित हुआ।

स्थानीय से अंतरराष्ट्रीय तक का सफर

शिवांग की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई और खेल प्रशिक्षण प्रयागराज में ही हुआ। उन्होंने स्थानीय कोचों की देखरेख में खूब मेहनत की और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। उत्तर प्रदेश पुलिस में आने के बाद उन्हें और अधिक मौके मिले। अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें अमेरिका में आयोजित इस वर्ल्ड इवेंट के लिए चुना।

देशभर के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

27 जून से 6 जुलाई 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से पुलिस और अग्निशमन विभाग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शिवांग के साथ प्रतियोगिता में बबिता पटेल ने तीन, रेशमा पटेल ने दो और एसीपी वरुण ने एक पदक जीता। शिवांग मिश्रा की यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी मेहनत की जीत है, बल्कि उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो गांवों और छोटे शहरों से निकलकर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।