
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद भले ही अब नहीं रहा लेकिन उनके गुर्गे उनके रिश्तेदारों का अवैध धंधा अभी भी जारी है इसी तरह का एक बड़ा मामला सामने आया है की अतीक अहमद के भांजे जका ने जाफरी कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख की रंगदारी मांगी। मामले की शिकायत करने में पर जका के साथियों ने प्रापर्टी डीलर का मोबाइल छीन लिया एवम मोबाइल मांगने पर पिटाई कर दी।इसी मामले में प्रापर्टी डीलर ने पूरामुफ्ती थाने में 28 जुलाई को केस दर्ज करवाया। पुलिस ने अवैध वसूली और रंगदारी मांगने के इस आरोप में अतीक अहमद के भांजे जका एवम बहनोई मोहम्मद अहमद एवम बडी बहन शाहीन, एवम भांजी जेबा एवम अन्य कुछ लोगो के खिलाफ़ कुल 7 लोगो के खिलाफ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया हैं बाकी लोग फरार चल रहे हैं पुलिस ने इस मामले में पूरामुफ्ती और शिवकुटी थाना क्षेत्रों में कुछ चिन्हित जगहों पर दबिश दी है।
पूरामुफ्ती थाना अध्यक्ष उपेंद्र सिंह का कहना है
कल लखनऊ का इनपुट मिला था एक टीम लखनऊ भी रवाना हुईं है फिलफल अभी हाथ खाली हैं लगातार टीमें दबिश दे रही है जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी।
Published on:
30 Jul 2023 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
