प्रयागराज

पीएम मोदी और योगी के कामों का हिसाब लेगी सपा की यह युवा नेता, अखिलेश यादव ने दी है बड़ी जिम्मेवारी

प्रदेश के दिग्गज नेता के खिलाफ लड़ा था विधानसभा का चुनाव

2 min read
nidhi yadav

इलाहाबाद:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के नए प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है। जिसमें 24 पैनलिस्ट का नाम जारी किया गया है। सपा की नई टीम में एक बार फिर युवाओं और महिलाओं को तरजीह दी गईं है।जिसमें सपा की युवा नेता निधि यादव का भी नाम सामने आया है।मैनेजमेंट की पढाई कर चुकी निधि यादव अब मोदी और योगी सारकार के कामो का हिसाब मागेंगी।

सपा के दिग्गज नेता का टिकट काट निधि को मिला था मौका
बता दें कि निधि यादव ने कम समय में राजनीति में अपनी पैठ कायम की है। निधि बीते विधानसभा चुनाव में हंडिया विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रही है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने पार्टी के दिग्गज नेता रहे पूर्व विधायक महेश नारायण सिंह के बेटे और तत्कालीन विधायक प्रशांत सिंह का टिकट काटकर निधि यादव पर भरोसा जताया था।हालांकि इस चुनाव में निधि दूसरे नंबर पर रही लेकिन उन्होंने प्रदेश के दिग्गज नेता राकेश धर त्रिपाठी की पत्नी को चुनावी मैदान में तीसरे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया था।

सरकार को देने होगा हिसाब
निधि यादव जिले में महिलाओं और युवा कार्यकर्ताओं के बीच बेहद लोक प्रिय मानी जाती है।सपा मुखिया ने निधि यादव पर भरोसा जता कर कार्यकर्ताओं के बीच निधि की लोक प्रियता को और बढ़ाया है।सपा में जिले की यह दूसरी महिला प्रवक्ता है अभी तक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह को यह जिम्मेदारी मिली थी।निधि यादव ने पत्रिका से बात करते हुए कहा की भाजपा सरकार जनता को बरगला रही जमीन पर कोई भी काम ऐसा नही हुआ जिससे आम जनता और गरीब लोगो को राहत मिली हो।जिसका सरकार को जबाब देना होगा।

सपा कुनबे के बेहद करीब है यह परिवार
सपा की नवनियुक्त प्रवक्ता निधि यादव गुड़गांव से एमबीए की पढ़ाई की है।और मैनेजमेंट के क्षेत्र में उन्होंने नौकरी करने के बाद राजनीत में अपना कदम रखा है। बीते अखिलेश सरकार में निधि यादव पर्यटन विभाग की सलाहकार रही है।और इनका परिवार लम्बे समय से सपा के करीब रहा है।बता दें कि निधि यादव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव और अब समाजवादी पार्टी के एमएलसी वासुदेव यादव की बेटी है। वासुदेव यादव सपा कुनबे के बेहद करीबी माने जाते हैं और सैफई घराने के रिश्तेदार भी है। हालाकि एमएलसी बनने के बाद से वासुदेव यादव की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं वासुदेव यादव पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।

Published on:
28 Aug 2018 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर