क्राइम ब्रांच व कर्नलगंज पुलिस ने शहर के मजार तिराहे के पास से बीटेक छात्र नंदन पाण्डेय की हत्या का मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया। खुलासा करते हुए एसपी सिटी विपिऩ टांडा ने बताया की हत्या की वजह लड़की है। पकड़ा गया आरोपी निर्दोश कुमार उर्फ सिम्पी है। जबकि वारदात में शामिल रहने वाले आरोपी सलमान जितेन्द्र उर्फ गुड्डू जो अम्बेडकर छात्रावास में रहते हैं, और ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज का छात्र है।