कर्मचारी चयन आयोग आने वाले 14 दिनों में 4 नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करेगा। इसके साथ ही अगले 3 महीनों में 7 भर्तियों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग आने वाले 14 दिनों में 4 नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करेगा। इसके साथ ही अगले 3 महीनों में 7 भर्तियों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। SSC द्वारा जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जून महीने में जिन भर्तियों के विज्ञापन जारी होंगे, उनमें दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती सबसे पहले है, जिसका नोटिफिकेशन इसी सप्ताह आ सकता है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई तक किए जा सकेंगे।
इसके बाद, 23 जून को CHSL (10+2) की भर्ती का विज्ञापन जारी होगा जिसके लिए आवेदन 18 जुलाई तक लिए जाएंगे। 26 जून को मल्टीटास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन आएगा, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई है। वहीं, 30 जून को जूनियर इंजीनियर भर्ती का विज्ञापन आएगा और इसके लिए आवेदन 21 जुलाई तक किए जा सकेंगे। इस परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच CBT मोड में होगा।
अगले तीन महीनों में SSC की जिन सात भर्तियों की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, उनमें शामिल हैं। 24 जुलाई से 4 अगस्त के बीच सेलेक्शन पोस्ट फेज-13, 6 से 11 अगस्त के बीच स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D, 12 अगस्त को कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर, 13 से 30 अगस्त तक CGL, 1 से 6 सितंबर के बीच दिल्ली पुलिस और सशस्त्र बलों में सब-इंस्पेक्टर, 8 से 18 सितंबर तक CHSL और 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती की परीक्षा। ऐसे में उम्मीदवारों के पास आने वाले समय में नौकरी पाने के कई अवसर होंगे।