
उत्तर प्रदेश के रहने वाले ऐसे तमाम बड़े बॉलीवुड सितारे है जिनका जलवा आज भी बॉलीवुड में कायम है। इन सितारों का नाम आज भी उतनी ही तहजीब के साथ लिया जाता है जितना पहले लिया जाता है। और सबसे ख़ास बात ये है कि ये सारे सितारे उत्तर प्रदेश के है। और इनका फैमीली बैकग्राउंड भी बॉलीवुड से नहीं जुड़ा है। फिर भी अपनी मेहनत के दम पर इन्होने अपना नाम कमाया।
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन
अपनी सदी के महानायक कहे जाने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया है। शुरूआती दिन अमिताभ बच्चन का काफी मुश्किल भरा रहा था। लेकिन उनके संघर्ष और मेहनत ने उन्हें इतना बड़ा बना दिया कि सदियां उनको याद रखेगी। अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था जिसे आज प्रयागराज नाम से जानते है। इंडस्ट्री को तमाम बेहतरीन फिल्में देने वाले बिग बी 80 साल की उम्र में भी पर्दे पर काफी सक्रिय हैं।
फिल्मफेयर विजेता नसीरुद्दीन शाह
1980 में हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले सुपरस्टार नसीरुद्दीन शाह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले है। इन्होने हिंदी जगत में इतनी बेह्तरीन फिल्मो में काम किया है जिसकी चर्चा आज भी लोग करते है। बहुमुखी अभिनेता के रूप में पहचाने जाने वाले नसीरुद्दीन ने फिल्मफेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं।
कॉमेडी के बादशाह राजपाल यादव
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी कॉमेडी एक्टर की बात आती है तो वहां राजपाल यादव का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। अपने दौर के मशहूर फिल्मो में बतौर कॉमेडी एक्टर के रोल में नाम कमाने वाले राजपाल यादव का नाम आज भी लोगों के जुबान पर चढ़ा रहता है। ये उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले है।
चहीते नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अगर बात हो रही हो बॉलीवुड में पसंदीदा एक्टर की तो वहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम जरूर आता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले से आते है। ये बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है। इन्होने इस इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम कमाया है। आज लोग इनके बेहतरीन एक्टिंग के जरिए इनको याद करते है।
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को आज हर कोई जानता है। इनकी फिल्मों में जिस तरह से इन्होने एक्टिंग के जारिए लोगों के दिल में जगह बनाई वो काबिले तारीफ है। अनुष्का शर्मा उत्तर प्रदेश के अयोध्या की रहने वाली है। इनकी शादी क्रिकेटर विराट कोहली से हुई है। विराट और अनुष्का के चर्चे शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे न पता हो। आज अनुष्का न सिर्फ एक अभिनेत्री है बल्कि एक सफल बिजनेस वीमेन भी है।
Updated on:
03 Jun 2023 06:49 pm
Published on:
03 Jun 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
