प्रयागराज

रामचौरा-अटरामपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन पर फेंका गया पत्थर, मचा हड़कंप

गोरखपुर से प्रयागराज आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर रामचौरा और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को किसी ने पत्थर फेंका।

less than 1 minute read
रामचौरा-अटरामपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन पर फेंका गया पत्थर

गोरखपुर से प्रयागराज आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर रामचौरा और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को किसी ने पत्थर फेंका। इस घटना में ट्रेन के सी-वन कोच का शीशा टूट गया और दो बच्चों को हल्की चोटें आईं।

दुकानों और घरों में लगे कैमरों की जांच कर रही है

सीसीटीवी जांच में ट्रेन के अंदर लगे कैमरे में शीशा टूटने की पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, लेकिन ट्रेन के बाहर लगे कैमरे में पत्थर फेंकने वाला नजर नहीं आया। अब रेलवे पुलिस आसपास के इलाकों की दुकानों और घरों में लगे कैमरों की जांच कर रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध लोग

सोमवार को आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरबी सिंह और उनकी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। कुछ सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

 आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई

इस मामले में प्रयाग स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच तेज कर दी गई है। आरपीएफ का कहना है कि इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
03 Jun 2025 10:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर