28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जयंती पर लेटे हनुमान जी मंदिर प्रयागराज में भक्तों के लिए दिन भर चलेगा भंडारा, 51 ब्राम्हण करेंगे पाठ

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरि के शिष्य ने बताया कि श्री हनुमत जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री बड़े हनुमान जी के मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज का श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पीठधीश्वर श्री महंत बलबीर गिरि जी के द्वारा सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा एवं हनुमान जी को कई स्नान कराया जाएगा।  

2 min read
Google source verification
hanuman_ji__1.jpg

हनुमान जयंती पर 51 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण सहित श्री हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन करने के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हनुमान जी को दुग्धाभिषेक, गंधोदक स्नान पंचामृत से नहलाया जाएगा

स्नान में दुग्धाभिषेक, गंधोदक स्नान यानी शुद्ध जल की धारा से भगवान का स्नान, पंचामृत स्नान, शामिल रहेगा। उसके बाद हनुमान जी का भव्य अभिषेक किया जाएगा। हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार फूलों के द्वारा, नए-नए आभूषण के द्वारा और नए वस्त्रों के द्वारा जाएगा।


51 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण सहित श्री हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन करने के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


कल दिन भर पूजा होगी जिसमें सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा। यह सब कार्यक्रम कुल दो भाग में होगा पहला भक्तों के द्वारा और दूसरा ब्राम्हणों के द्वारा।


अभिषेक सुबह से शुरू होकर देर तक चलेगा। श्रृंगार आरती का आयोजन शाम को होगा। उसके बाद 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा।

श्री बड़े हनुमान जी का श्रृंगार आरती शाम के 4:30 बजे होगी जबकि विशेष रात्रि के 8 बजे आयोजित की जाएगी। सामान्य आरती सुबह के 4:30 बजे होगी जिसको मंदिर के महंत संपन्न करांएंगे।

पूरे मंदिर परिसर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है। IMAGE CREDIT:

कल सुबह से रात तक नॉन स्टॉप चलेगा भंडारा

हनुमान जयंती के अवसर पर लेटे हनुमान जी मंदिर में भंडारा का आयोजन किया जाएगा। वैसे तो वहां भंडारा रोज ही चलता रहता है लेकिन कल का भंडारा सुबह से लेकर जब तक भक्त मंदिर में आते रहेंगे तब तक नॉन स्टॉप चलेगा।


सवा कुंतल दूध और 21 किलो घी से तैयार होगा प्रसाद

हनुमान जयंती के अवसर पर कल सवा कुंतल दूध , 21 किलो घी, 21 किलो शहद , 51 किलो दही, 21 किलो चीनी और 51 किलो पंचामृत से प्रसाद तैयार किया जाएगा। प्रसाद को मंदिर में आने वाले सभी भक्तों में वितरित किया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग