
Police Fource
प्रयागराज. यूपी लोक सेवा आयोग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लोक सेवा आयोग के ऑफिस के बाहर छात्रों का हंगामा जारी है। लगभग एक हजार से ज्यादा प्रतियोगी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर हैं आक्रोशित हैं। आक्रोशित छात्र आयोग के खिलाफ पोस्टर बैनर लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। छात्र परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार के कार्यकाल में हुई भर्तियों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी मांग है कि परीक्षा नियंत्रक अंजु कटियार के कार्यकाल में हुई भर्तियों की सीबीआई जांच हो। लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
प्रतियोगी छात्र सड़क पर बैठकर पथराव कर रहे हैं। छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस के साथ पीएसी और आरएएफ भी तैनात किए गए हैं। उग्र छात्र लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और आयोग की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर रुट डायवर्जन किया गया है।
यह भी पढ़ें-
Updated on:
31 May 2019 02:06 pm
Published on:
31 May 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
