इलाहाबाद. इलाहाबाद विश्वविद्यालय की सभी प्रवेश परीक्षाओं में ऑनलाइन के साथ ऑफ़लाइन के विकल्प देने की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी पूरे दिन छात्र संघ पदाधिकारियों सहित तमाम छात्र संगठनों का सामूहिक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। अनशन पर बैठीं ऋचा सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया। हंगामे को देखते हुए सुबह से ही कैम्पस में भारी पुलिस बल तैनात है। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के खिलाफ विवि में अभी भी गहमा गहमी बरकरार है। ज्ञापन देने जाने से पहले धरने को सम्बोधित करते हुए अपने आक्रामक अंदाज में छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने कहा कि अब ये आर-पार की लड़ाई है और कल से इसे पूरे देश का बड़ी संख्या में समर्थन मिलेगा और सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 05 मई से हमारे समर्थन में भूख हड़ताल होगी।