26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोक सेवा आयोग की सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर आउट के जांच की मांग

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध सिंह यादव की भूमिका की भी जांच की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Jul 15, 2017

Assistant Review Officer Paper Out Case

Assistant Review Officer Paper Out Case

इलाहाबाद. सूबे की सरकार बदलने के बाद से प्रतियोगी छात्र लगातार लोक सेवा आयोग में हुई धांधली की जांच कराने की मांग कर रहे है। इसी क्रम में प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के छात्रों ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 पेपर लीक के जांच की मांग की है। साथ ही आयोग के अध्यक्ष डाॅ. अनिरूद्ध सिंह यादव की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की है।





पत्र में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध सिंह यादव द्वारा उचित कार्यवाही न किये जाने पर उनके भूमिका की भी जांच की मांग करते हुए पूरे प्रकरण को बताया गया है। बताया गया है कि 27 नवम्बर 2016 को 361 पदों के लिए हुए इस परीक्षा का पेपर व्यापक क्षेत्र में व्हाट्सअप पर वायरल हुआ था, जिसका साक्ष्य आयोग के अध्यक्ष को प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति द्वारा सौंपा गया हैं। आयोग के अध्यक्ष ने न ही स्वयं जांच की और न ही कोई एफआईआर कराया। छात्रों के अनुरोध पर वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा सात जनवरी 2017 को हजरतगंज पुलिस स्टेशन में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।





प्रतियोगी छात्र अवनीश पाण्डेय ने पत्र के भेज कर डॉ. अनिरुद्ध सिंह यादव की भूमिका की भी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि आयोग की मिलीभगत के बिना पेपर लीक करना सम्भव ही नहीं है। साक्ष्य के तौर पर व्हाट्सअप पर परीक्षा पूर्व पेपर की छायाप्रति और 13 दिसम्बर को आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात का पास लगाया गया है। इस पत्र की प्रतिलिपि आयोग के अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक को भी भेजी गई है।