27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmad case: 57 सेकंड के काल में 3 करोड़ रुपए की बात की,माफिया अतीक के वकील विजय मिश्रा का आडियो हुआ वायरल

Allahabad news:प्रयागराज में अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।आरोप लगाने वाला मुट्ठीगंज का प्लाई बोर्ड और सनमाइका का व्यवसाई है।

2 min read
Google source verification
Atiq Ahmad case: 57 सेकंड के काल में 3 करोड़ रुपए की बात की,माफिया अतीक के वकील विजय मिश्रा का आडियो हुआ वायरल

वकील विजय मिश्रा और व्यवसाई

उसी क्रम में आज अतीक के वकील विजय मिश्रा का और प्लाई बोर्ड और सनमाइका का व्यवसाई का एक ऑडियो वायरल हुआ है।जिसमे साफ तौर पर विजय मिश्रा अतीक के 3 करोड़ की बात करते सुने जा सकते है।यही नहीं 57 सेकेंड के इस ऑडियो में सईद अहमद ने पैसा लेने की बात कबूली है।और ये भी कह देना भी है। 20 मई 2023 को अतरसुइया थाने में सईद अहमद नामक व्यक्ति ने माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ 3 करोड़ की रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज कराई है।

आइए अब जाने मामला क्या है?
प्रयागराज के मुट्ठीगंज में सईद अहमद की प्लाई बोर्ड और सनमाइका की दुकान है।कुछ दिन पहले सईद अहमद की दुकान से विजय मिश्रा के घर 1 लाख 20 हजार रुपए की प्लाई गई थी। जिसका पैसा अतीक के वकील विजय मिश्रा पर बाकी था। सईद अहमद ने जब विजय मिश्रा से समान का उधार पैसे मांगने पर विजय मिश्रा ने सईद अहमद को अतीक के नाम की धमकी दे दी।ऐसा सईद का है आरोप है,की विजय मिश्रा ने अतीक अहमद एवं उसके गुर्गों के नाम पर धमकी देते हुए 3 करोड़ की रंगदारी मांगी है। और रंगदारी न देने पर जान से मरने की धमकी दी है।

सईद अहमद का कहना था की मेरे पास फोन रिकॉर्डिंग मौजूद है, और मैं यह साबित कर सकता हूं।सईद अहमद ने अपनी बात साबित करने के लिए इस ऑडियो को मीडिया और पुलिस को दे दिया है। बरहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

हालांकि की विजय मिश्रा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था।की पुलिस ने पहले मुझे लालच देकर कहा था।की अतीक का केस छोड़ दो हम तुम्हे सरकारी केस दिलाएंगे और अच्छा पैसा भी लेकिन विजय मिश्रा ने अपने क्लाइंट को धोका देने से साफ साफ मना कर दिया था।तब से पुलिस वाले उसके खिलाफ षडयंत्र कर रहे है।और मुझे फसाने की कोशिश कर रहे हैं।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग