
प्रयागराज के अरैल गंगा घाट पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्नान के दौरान एक किशोर गहरे पानी में डूब गया। बताया जा रहा है कि वह अपने कुछ साथियों के साथ घाट पर पहुंचा था और गंगा जल के भीतर गिरे पैसे निकाल रहा था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते लापता हो गया।
घाट पर मौजूद लोगों ने जब किशोर को डूबते हुए देखा तो शोर मचाया। सूचना मिलते ही जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू कर दी गई है, लेकिन काफी देर बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोर सड़वा कॉलोनी का रहने वाला है। हादसे के वक्त उसके साथ मौजूद साथी घबरा कर वहां से भाग निकले। घटना के एक घंटे बाद तक भी किशोर के कोई परिजन या परिचित घाट पर नहीं पहुंचे थे।
फिलहाल पुलिस किशोर की पहचान और उसके साथ आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद गंगा घाट पर मौजूद लोगों में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।
Published on:
27 May 2025 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
