scriptअरैल घाट पर नहाते वक्त किशोर डूबा, तलाश में जुटी जल पुलिस | Teen drowns in deep water while bathing at arail ganga ghat water police drivers begin search | Patrika News
प्रयागराज

अरैल घाट पर नहाते वक्त किशोर डूबा, तलाश में जुटी जल पुलिस

स्नान के दौरान एक किशोर गहरे पानी में डूब गया। बताया जा रहा है कि वह अपने कुछ साथियों के साथ घाट पर पहुंचा था और गंगा जल के भीतर गिरे पैसे निकाल रहा था।

प्रयागराजMay 27, 2025 / 12:11 am

Krishna Rai

प्रयागराज के अरैल गंगा घाट पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्नान के दौरान एक किशोर गहरे पानी में डूब गया। बताया जा रहा है कि वह अपने कुछ साथियों के साथ घाट पर पहुंचा था और गंगा जल के भीतर गिरे पैसे निकाल रहा था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते लापता हो गया।

मौके पर पहुंची टीम 

घाट पर मौजूद लोगों ने जब किशोर को डूबते हुए देखा तो शोर मचाया। सूचना मिलते ही जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू कर दी गई है, लेकिन काफी देर बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

 किशोर सड़वा कॉलोनी का रहने वाला था लड़का

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोर सड़वा कॉलोनी का रहने वाला है। हादसे के वक्त उसके साथ मौजूद साथी घबरा कर वहां से भाग निकले। घटना के एक घंटे बाद तक भी किशोर के कोई परिजन या परिचित घाट पर नहीं पहुंचे थे।
फिलहाल पुलिस किशोर की पहचान और उसके साथ आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद गंगा घाट पर मौजूद लोगों में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।

Hindi News / Prayagraj / अरैल घाट पर नहाते वक्त किशोर डूबा, तलाश में जुटी जल पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो